एक्ट्रेस रीता शर्मा के घर में लगी आग, दो बच्चों की दम घुटने से मौत; एक बेटा भी था एक्टर
राजस्थान के कोटा में एक फ्लैट में आग लगने से टीवी एक्ट्रेस के दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. फ्लैट से धुआं उठता देख पड़ोसी गेट तोड़कर दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के दौरान दोनों बच्चे घर में अकेले थे. मृतकों में एक बच्चा टीवी एक्टर था, जबकि दूसरा IIT का तैयारी कर रहा था. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शनिवार देर रात करीब 2 बजे आग लग गई. इस दौरान दम घुटने से टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दो नाबालिग बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों में एक का नाम वीर (08), तो वहीं, दूसरे बच्चे का नाम शौर्य (16) था. वीर टीवी एक्टर था. जानकारी के अनुसार वीर रामायण टीवी सीरियल में भरत का रोल प्ले कर चुका है. वहीं, वह अब सैफ अली खान की आने वाली एक मूवी में उनके बचपन का रोल प्ले करने वाला था.
दम घुटने से टीवी एक्ट्रेस के बच्चों की मौत
शौर्य IIT की तैयारी कर रहा था. घटना के दौरान पिता भजना संध्या कार्यक्रम में गए थे. साथ ही मां मुंबई में थी. बच्चे अकेले अपने कमरे में सो रहे थे, तभी आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई. इस कारण पूरा कमरे में धुआं भर गया. कमरे से धुआं निकलता देख पड़ोसी काफी घबरा गए, उन्होंने गेट तोड़कर बेहोशी का हालात में दोनों बच्चों को बाहर निकाला. आनन-फानन में वह उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
पिता ने जताई बेटों की आंखें डोनेट करने की इच्छा
घटना के बाद पिता ने बेटों की आंखें डोनेट करने की इच्छा जताई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए कोटा शहर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फ्लैट का ड्राइंग रूम पूरी तरह से जल गया है. मृतक बच्चों की मां मुंबई से कोटा आ रही है. इसके बाद दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम कराया जाएगा.