महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में तनाव, रंगोली को लेकर हिंसा, 30 हिरासत में, CM फडणवीस बोले- फिर से बांटने की कोशिश
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में रंगोली विवाद ने कुछ ही समय में हिंसक रूप ले लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यवतमाल में अहिल्यानगर घटना पर कहा कि हमें देखना होगा कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है. हमें इसकी भी जांच करानी होगी कि कौन है जो सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. क्या कोई लोकसभा चुनाव के दौरान की तरह हमें ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहा है? हर किसी को अपनी धार्मिक प्रथाओं का पालन करने का अधिकार है, लेकिन लोगों के बीच इस तरह तनाव पैदा करना पूरी तरह से गलत है.
#WATCH | Yawatmal: On the Ahilyanagar incident, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, “We will have to see if there is a conspiracy behind this. We also need to see who is trying to spoil the social environment. Is anyone trying to polarise us in the same way that was attempted https://t.co/uUHyVDfpEp pic.twitter.com/sYV9KHpm9U
— ANI (@ANI) September 29, 2025
रंगोली बनाने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार
इस आपत्तिजनक रंगोली को देखने के बाद समुदाय के लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने रंगोली बनाने वाले एक शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की. फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, समुदाय के लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने तोफखाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोटला में प्रदर्शन शुरू कर दिया.
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में I Love मोहम्मद लिखने पर विवाद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज #Maharashtra #Ahilyanagar | @RAVIMISHRA_TV pic.twitter.com/f3HAwIaacV
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) September 29, 2025
आधे घंटे बाद, जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने और प्रदर्शन खत्म करने के लिए समझाने की कोशिश की, तो भीड़ ने मौके पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसके जवाब में पुलिस को भी हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. अब भीड़ तितर-बितर हो चुकी है और क्षेत्र में शांति है. इस घटना के संबंध में एक FIR दर्ज की गई है. इस मामले में अहिल्यानगर पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है.