कोल्हापुर फायर स्टेशन हादसा: स्लैब गिरने से एक की मौत, कई घायल

0

कोल्हापुर के फुलेवाड़ी अग्निशमन केंद्र (Fire Station) के पास देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. एक इमारत का स्लैब गिर जाने से 8 से 10 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस दुर्घटना में नवनाथ अण्णाप्पा कागलकर (38, निवासी शाहूनगर, वडवाड़ी) की मौत हो गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.