इंदौर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 7 बिल्डिंग के बेसमेंट किए सील

Om Giri
1 View
2 Min Read

इंदौर : इंदौर में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने आज फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 बिल्डिंग के बेसमेंट को सील करने की कार्रवाई की है। टीम ने सारी कार्रवाई गीता भवन इलाकों पर मौजूद बिल्डिंगों पर की है। इन सभी बिल्डिंग के बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए ना होकर इसका व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था।

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश के बाद अलसुबह ही टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते इन सभी बिल्डिंगों को सील किया है। इसमें एसएनजी हॉस्पिटल, दुग्गड टीवीएस शोरूम, रुकमनी मोटर्स, मारुति सुजुकी एरीना शोरूम जैसे बड़े नाम शामिल है। इन सभी बिल्डिंगों के बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के नहीं करते हुए यहां व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी। इसके अलावा कई बिल्डिंगों में जांच के दौरान फायर सेफ्टी के उपकरण भी नहीं मिले है जिसके बाद प्रशासन की टीम ने बिल्डिंग संचालकों को नोटिस जारी करते हुए 7 दिनों के भीतर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिए है।

एसडीएम जगदीश धनगर के मुताबिक इन सभी बिल्डिंगों के निर्माण के दौरान बेसमेंट की जगह को पार्किंग के लिए आरक्षित किया गया था लेकिन सभी बिल्डिंग संचालकों ने नियम के विरुद्ध जाकर बेसमेंट में कमर्शियल एक्टिविटी शुरू कर दी। ऐसे में बिल्डिंग में मौजूद आफिस के कर्मचारी अब सड़क और फुटपाथ पर गाड़ियां खड़ी कर रहे है जिसकी वजह से यातायात काफी बाधित हो रहा है। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई को जारी रखने की बात कही है।

Share This Article