इंदौर में दोस्त का फोटो स्टेटस डालने पर Bsc स्टूडेंट की हत्या

Om Giri
2 Views
2 Min Read

इंदौर के हीरानगर में रविवार देर रात दो भाइयों ने मिलकर Bsc स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी और छात्र दोस्त थे। तीनों के बीच साथ में रहने को लेकर विवाद था। दो दोस्त एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर स्टेटस की फोटो भी शेयर कर रहे थे। इस पर तीसरे को आपत्ति थी। उसने अपने बड़े भाई के साथ घेरकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी।TI सतीश पटेल के मुताबिक शुभम उर्फ भय्यू (25) पुत्र धर्मेन्द्र चौहान की उसके दोस्त गौरव पुत्र कमलेश वर्मा और कमलेश के बड़े भाई दीपक ने हत्या कर दी। इस घटना में शुभम का एक दोस्त अक्षय भी घायल हुआ है। शुभम, गौरव ओर अक्षय आपस में दोस्त हैं। गौरव ने कुछ दिन पहले अक्षय और शुभम के ज्यादातर साथ में रहने की बात को लेकर आपत्ति ली थी।
दोनों एक दूसरे के स्टेटस पर फोटो भी शेयर कर रहे थे। इस बात को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरीनगर में रात में अक्षय और शुभम ने गौरव के साथ मारपीट की। इस दौरान दीपक ने देखा की दोनों मिलकर उसके भाई को पीट रहे हैं। वह इस दौरान चाकू निकाल लाया उसने पहले अक्षय पर वार किया। जिसके बाद शुभम के पेट में चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। शुभम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने बीएससी फाइनल ईयर तक पढ़ाई की थी। शुभम माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी छोटी बहन फाल्गुनी चौहान थी। उसने 2 साल पहले फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। पिता एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। मां इंदू चौहान गृहणी हैं। शुभम का आर्मी में जाने का मन था। वह उसकी तैयारी कर रहा था।

Share This Article