तो फ्रेंच ओपन और विम्बलडन से भी बाहर होंगे जोकोविच

Om Giri
2 Views
1 Min Read

लंदन । सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का आगामी फ्रेंच ओपन और विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में भी खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। जोकोविच ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जरुरी हुआ तो वह फ्रेंच ओपन और विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर रहने के लिए भी तैयार हैं क्योंकि उन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है।
विश्व के इस नंबर एक खिलाड़ी ने कहा है कि वह अगले दो ग्रैंडस्लैम और कई अन्य टूर्नामेंट में नहीं खेलने के लिए मानसिक रुप से तैयार हैं। जोकोविच ने कहा, ‘मैं टीकाकरण नहीं कराने के अपने फैसले के परिणामों को समझता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि अगर मेरा टीकाकरण नहीं हुआ है तो मुझे पता है कि मैं अभी अधिकतर टूर्नामेंट के लिए यात्रा नहीं कर पाऊंगा। इससे पहले जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन भी नहीं खेल पाये थे क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने निर्वासित कर दिया था। इस मामले में वह ऑस्ट्रेलियाई अदालत भी गये थे पर अंत में उन्हें बाहर होना पड़ा था।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें