सपने में दिख जाएं मरे हुए रिश्तेदार तो…? प्रेमानंद महाराज ने बताया इसका असली मतलब और उपाय

Om Giri
2 Min Read

प्रेमानंद महाराज को आज की तारीख में कौन नहीं जानता? वृंदावन के इस संत के दुनियाभर में करोड़ों फॉलोअर्स हैं, जिनमें कई नामी हस्तियां भी शामिल हैं. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी प्रेमानंद महाराज के फॉलोअर हैं. महाराज के पास रोजाना कई भक्त अपनी परेशानियों का समाधान पाने आते हैं. ऐसा ही एक भक्त महाराज के पास आया, जिसने सवाल किया- महाराज अगर हमारे सपने में मरे हुए रिश्तेदार आएं तो इसका क्या मतलब है?

भक्त के सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा- सपने तीन तरह के होते हैं. पहला सपना वो होता है, जिनमें परिवार के मृत सदस्य दिखाई देते हैं. दूसरा वो जिसमें भगवान व साधु-संतों के दर्शन होते हैं. तीसरा वो जिसका अस्तित्व नहीं है.

चिंता की बात है या नहीं?

प्रेमानंद महाराज के बताया कि अक्सर इंसान का मन कई लोगों के साथ जुड़ा रहता है. ये लोग जिंदा भी हो सकते हैं और मृत परिजन भी. उन्होंने कहा कि अगर मृत परिजन सपने में दिखे तो इसे लेकर चिंता करने की बात नहीं है. ऐसा नहीं होता कि आपने कुछ बुरा कर दिया हो, जिसके कारण ये संकेत देना चाहते हैं, ऐसा कुछ नहीं होता. इसलिए डरने की बात नहीं है.

क्या करना चाहिए ऐसे में?

महाराज ने आगे कहा कि इस तरह के सपने आते हैं तो दान-पुण्य की आदत डालें. ये आदत सामान्य तौर पर भी होनी चाहिए. प्रेमानंद जी कहते हैं कि अगर आप निरंतर जल व अन्न का दान करते हैं तो यह दान पूर्वजों तक पहुंचता है. जब आप दान करते हैं तो इससे पूर्वजों को संतुष्टि मिलती है.

मरने के बाद दान-पुण्य करें

उन्होंने कहा- इसी कारण से पिंडदान भी किया जाता है. जब तक घर के बड़े-बुजुर्ग जीवित होते हैं तब तक उनकी सेवा करनी चाहिए और उनके मरने के बाद दान-पुण्य.

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें