अक्षय-अजय देवगन से आगे निकल पाएंगे आमिर खान? 3 सुपरस्टार के बीच बड़ा टकराव

Om Giri
2 Views
3 Min Read

साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचता नजर आ रहा है. कई सारी फिल्में आपस में टकराती नजर आ रही हैं. समर वेकेशन खत्म होने के बाद भी एंटरटेनमेंट फुल ऑन मोड में है और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक के बाद एक फिल्में आ रही हैं. इनमें बड़े स्टार्स की फिल्में भी शामिल हैं. मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर श्रेष्ठता की जंग चल रही है. 3-3 बड़े स्टार्स आपस में उलझ गए हैं और जल्द ही ये पता चल जाएगा कि तीनों में कौन आगे निकलेगा. हम बात कर रहे हैं आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार की.

आमिर खान की सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

साल 2025 में आमिर खान फैंस के लिए 18 साल बाद अपनी सुपरहिट फिल्म सितारे जमीन पर का सीक्वल लेकर आए. फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड थे और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिखने को मिला. फिल्म ने भारत में तो अच्छा कलेक्शन किया ही साथ ही इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 250 करोड़ के आसपास पहुंच गया.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के एक महीने पूरे होने तक भारत में डीसेंट कमाई कर ली है और अपने आपको एक कॉम्पिटीटिव रेस में भी ला कर खड़ा कर दिया है. दरअसल फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो एक महीने में 164.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में आमिर खान की ये फिल्म अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्म को पीछे छोड़ने के बहुत करीब पहुंच गई है.

रेड 2-स्काई फोर्स का कलेक्शन कितना था?

अजय देवगन की रेड 2 फिल्म ने रिस्पेक्टफुल कमाई की थी और पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड 2 ने 165 करोड़ रुपए भारत में कमाए थे. वहीं उनकी तुलना में बात अगर हाउसफुल 5 की करें तो इस फिल्म का कलेक्शन भी शानदार रहा था. इस फिल्म ने 167 करोड़ रुपए भारत में बंटोर लिए थे. अब आमिर खान की सितारे जमीन पर भी धीरे-धीरे इस कलेक्शन की ओर बढ़ रही है.

आमिर खान कर पाएंगे 2025 में कमाल?

हाल-फिलहाल में बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्में रिलीज हुई हैं. इसमें सैयारा और सुपरमैन ने अलग ही भौकाल काट रखा है. इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन बाकी फिल्मों को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में आमिर खान की सितारे जमीन पर को भी इन दोनों फिल्मों से ही खतरा है. अगर फिल्म इसी फ्लो में कुछ दिनों तक और कमाई करती है और सिनेमाघरों में टिकी रहती है तो आने वाले कुछ दिनों में ये फिल्म अजय देवगन की रेड 2 और अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ सकती है.

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें