अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, बोले- दलितों-पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को नहीं मिल रहा आरक्षण का लाभ

Om Giri
1 View
2 Min Read

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरक्षण व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमला बोला है। सपा चीफ ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा विश्वविद्यालयों में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण का लाभ (Benefit of Reservation) नहीं मिल रहा है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इसके बाद भी सरकार विदेश में छात्रों को सम्मान दिलाने का दावा कर रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सवाल किया कि जब देश और प्रदेश में आरक्षण के खिलाफ भाजपा पिछले दरवाजे की राजनीति कर रही है तो विदेश मैं कैसे सम्मान दिला पाएगी।

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने योगी सरकार के यूपी में निवेश लाने के प्रयासों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूंजी निवेश लाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने नाम पर सिर्फ शोर मचाने का काम कर रही है। इसका नतीजा जीरो ही आना है। इससे पहले जो इन्वेस्टर्स समिट हुए उसका रिजल्ट कार्ड कहां है?

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली बार भी भाजपा सरकार ने इसी तरह से जोर शोर के साथ इन्वेस्टर्स समिट किया था और लाखों करोड़ के एमओयू होने का दावा किया था लेकिन जमीन पर कोई निवेश दिखाई नहीं दिया था। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं मुंबई में उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए को मनाने गए हैं।

सपा चीफ ने कहा कि प्रदेश की हालात देखकर यहां कोई भी उद्योगपति और व्यापारी निवेश को तैयार नहीं हैं। पूंजीनिवेश के मामले में भाजपा सरकार हवा में ही लाठियां भांजती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से यूपी विकास के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है।

Share This Article