अडानी समूह मामले में कांग्रेस का कामकाज स्थगित करने का नोटिस   

Om Giri
1 View
1 Min Read

नई दिल्ली । राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एलआईसी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत शुक्रवार को कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया। अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग के आरोपों पर लगातार दूसरे दिन दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित होने की बढ़ती संभावना के बीच यह नोटिस दिया गया है। इस बीच 16 विपक्षी दलों ने दिन की रणनीति बनाने के लिए संसद में खड़गे के कक्ष में एक बैठक की। अदाणी समूह के मुद्दे पर दोनों सदनों की कार्यवाही को कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टियों द्वारा बाधित करने की संभावना है। बैठक में कांग्रेस डीएमके तृणमूल कांग्रेस समाजवादी पार्टी आप एनसीपी भारत राष्ट्र समिति नेशनल कांफ्रेंस सीपीआई आईयूएमएल केरल कांग्रेस (जोस मणि) केरल कांग्रेस (थॉमस) और आरएसपी शामिल थे।

Share This Article