अभिषेक को प्रोवोक करने पर सलमान ने लगाई चिंटू की क्लास, घरवालों को भी जमकर लताड़ा

Om Giri
1 View
2 Min Read

इंदौर। टेलीविजन का रियलिटी शो बिग बाॅस 17 में हाल ही में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरेल को थप्पड़ मार दिया था, जिसके कारण उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। जैसा की दर्शकों को उम्मीद थी, वीकेंड के वार पर सलमान खान इस इंसिडेंट का मुद्दा उठाएंगे और समर्थ जुरेल की जमकर क्लास लगाएंगे। वहीं, लेटेस्ट प्रोमो में यही देखने को मिला है कि समर्थ पर सलमान काफी गुस्सा करते हैं। बीते एपिसोड में देखा गया था कि अभिषेक और समर्थ की लड़ाई हो गई थी। इस दौरान समर्थ ने अभिषेक को काभी प्रोवोक किया था।

सलमान ने चिंटू पर लगाए आरोप

समर्थ की हरकतों से प्रोवोक होकर अभिषेक ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया था। इसके कारण कैप्टन अंकिता लोखंडे ने अभिषेक कुमार को घर से बेघर करने का फैसला लिया था। अब सलमान खान वीकेंड के वार पर घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। आज के एपिसोड में सलमान खान समर्थ पर काफी गुस्सा करते दिखाई देंगे। साथ ही घरवालों से भी कई सवाल करेंगे। वे पूछते हैं कि जब समर्थ, अभिषेक को पोक कर रहा था, तो बाकी घरवाले उन्हें रोक क्यों नहीं रहे थे।

घरवालों से किए गंभीर सवाल

सलमान ने कहा, “अभिषेक बिल्कुल गलत है, वह 100 प्रतिशत गलत है, लेकिन उसे उस मुकाम तक पहुंचाने वाला गलत नहीं है। आखिर घरवालों ने क्यों चिंटू को कुछ नहीं कहा। टिश्यू पेपर मुंह में थोपना, ब्लैंकेट फेंकना, बाप का मेंटल बेटा कहना। आप सभी देख रहे थे यह, लेकिन किसी ने भी समर्थ को रोकने की कोशिश नहीं की। क्या किसी ने चिंटू को रोका।” सलमान ईशा से पूछते हैं कि अगर वह अभिषेक कुमार की जगह होतीं, तो क्या करतीं। इस पर वे जवाब में कहती हैं कि अगर वह अभिषेक की जगह होतीं, तो वह भी मारतीं। समर्थ ने आखिर में खुद यह बात एक्सेप्ट की कि वे अभिषेक के ट्रिगर प्वाइंट पर हमला कर रहे थे।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें