अवैध संबंध के शक में पति ने कि पत्नी की हत्या

Om Giri
1 View
2 Min Read

नई दिल्ली | आरोपी ने खुद को सरेंडर करते वक्त पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था कि उसके किसी और से अवैध संबंध थे जिसके चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से गुरुवार सुबह एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को छोटे से शक में ऐसी मौत दी जिसके बारे में सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। यही नहीं इसके बाद आरोपी पति ने खुद को पुलिस के हवाले भी कर दिया।

गोविंदपुरी थाना इलाके में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर थाने में सरेंडर कर दिया। आरोपी ने खुद को सरेंडर करते वक्त पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था कि उसके किसी और से अवैध संबंध थे जिसके चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले उसने पत्नी के सिर पर सिलेंडर व कुकर से वार किए। लेकिन जब उसने पाया कि अभी पत्नी की मौत नहीं हुई है तो आरोपी ने पत्नी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह पुलिस के पास आत्मसमर्पण के लिए पहुंच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Share This Article