आरोप लालबाग में वर्ग विशेष के लोगो द्वारा हुई महिलाओं से अश्लीलता बर्दाश्त नही, हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी जिनसे हुई छेड़छाड़ उन्हें लेकर पहुंचे लालबाग के मेले में

आरोप लालबाग में वर्ग विशेष के लोगो द्वारा हुई महिलाओं से अश्लीलता बर्दाश्त नही:हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी जिनसे हुई छेड़छाड़ उन्हें लेकर पहुंचे लालबाग के मेले में
इंदौर के लालबाग पैलेस में चल रहा मेला अश्लीलता का स्वरूप ले रहा है। यहां आए दिन महिलाओं से अश्लीलता की जा रही है। यह आरोप हिन्दू जागरण मंच की युवा वाहिनी ने मेला संचालक पर लगाए है। बड़ी संख्या में युवा वाहिनी के कार्यकर्ता छेड़छाड़ की शिकार हुई महिलाओं को लेकर लालबाग में चल रहे मेले के बीच पहुंचे थे। यहां अश्लीलता करने वाले युवकों को ढूंढा जा रहा था। जमकर नारेबाजी भी हो रही थी।
शहर के मेले में चोरी,लूट जैसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है। मंगलिया में मेले के दौरान एक चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया था। जिसके बाद आज अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के लालबाग पैलेस में चल रहे इंदौर उत्सव मेले के दौरान महिलाओं से अश्लीलता का मामला सामने आया है। अश्लीलता वर्ग विशेष के युवकों द्वारा होने की खबर लगते ही हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लालबाग के मेले में अश्लीलता की शिकार हुई दोनो महिलाओं को लेकर पहुंचा था। यहां उन युवकों को ढूंढा गया जिन्होंने अश्लीलता की थी। इस बीच जमकर नारेबाजी भी हुई थी। सूचना लगते ही मौके पर दो टीआई सहित एसीपी ने कमान संम्भाल ली थी। जिसके बाद युवा वाहिनी ने तीन प्रमुख मांग रखी है। हंगामा की सूचना लगते ही मेला संचालक फिरोज खान ने गार्ड से लेकर बाउंसर तक को लाल गमछे पहना दिए थे।
1) अनुमति से ज्यादा जमीन पर लगे मेले की अनुमति का निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही की जाए।
2) महिलाओं से हो रही अश्लीलता के चलते महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाए।
3) मेले में रोजगार संचालित करने वालों का पंजीयन किया जाए। और सभी के आईडी कार्ड गले मे लगाए जाए।
इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच जिला रामेश्वरम के जगदीश खत्री,प्रवीण यादव,सुमित हार्डिया,रोहित पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।