इंदौर नगर निगम के डंपर ने 6 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर तोड़ा दम

Om Giri
1 Min Read

इंदौर : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में सुबह अचानक से दुखद घटना सामने आई है। जहां नगर निगम के डंपर ने एक 6 साल की बच्ची को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित राहगीरों ने डंपर में तोड़फोड़ की।

इंदौर में तमाम यातायात नियमों के पालन करने के लिए विभाग और सामाजिक संगठन कई तरह के प्रयास करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी लापरवाही से वाहन चलाने के कारण आए दिन छोटे बड़े हादसे सामने आते हैं। ऐसा ही ताजा मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मुसाखेड़ी चौराहे से सामने आया है। जहां पर 6 साल की निहारिका नाम की एक बच्ची नगर निगम के डंपर की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद तुरंत वहां से डंपर चालक और उसका साथी मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि बच्ची साइकिल चला रही थी और इस दौरान डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। रहवासियों द्वारा गुस्साए लोगों ने चक्काजाम भी किया फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर सबको हटाया है।

Share This Article