उज्जैन में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार भाइयों को रौंद दिया, सीसीटीवी वीडियो आया सामने , एक की हुई मौत..

Om Giri
2 Min Read

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद दिया। इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई है। दूसरे भाई का अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस अभी फरार बस ड्राइवर की तलाश कर रही है। दोनों भाई बरथुन के रहने वाले थे। दोनों भाई अपने गांव वापस लौट रहे थे।

दोनों भाई किसी काम से बाजार आए थे और गांव वापस लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस ने दोनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में संदीप की मौत हो गई है और उसका चचेरा भाई धर्मेंद्र घायल हुआ है। जिनको उपचार के लिए रतलाम रेफर किया गया है बस यात्रियों से भरी हुई थी। सीसीटीवी वीडियो में बस से यात्री उतरते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और बस ड्राइवर की तलाश भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बस ड्राइवर को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद मौके से बस ड्राइवर भाग गया था।

Share This Article