उपसंचालक सहारे को सेवानिवृत्त होने पर दी गई आत्मीय बिदाई

Om Giri
1 View
1 Min Read

रायपुर : जिला जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर-चांपा में पदस्थ वरिष्ठ उप संचालक श्री एम.आर. सहारे की अधिवार्षिकी पूर्ण होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर-चांपा द्वारा उन्हें आत्मीय बिदाई दी। इस अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर के कर्मचारियों ने उन्हें शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट की और उनके सुखमय जीवन की कामना की।
श्री सहारे गत सवा दो वर्षों से जांजगीर में पदस्थ रहे। श्री सहारे ने इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने अपने कार्यकाल में कर्मचारियों द्वारा शासकीय कार्यों के निष्पादन में उन्हें मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सहायक ग्रेड-3 श्री देवेन्द्र कुमार यादव, वरिष्ठ छायाचित्रकार श्री गोपाल दुबे, वाहन चालक श्री शिवशंकर चौहान, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री मनीष सूर्यवंशी, श्रीमती बिजमा राजपूत उपस्थित थीं।

Share This Article