शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में अप्रैल महीने के शुरुआत में ही भीषण गर्मी शुरू हो गई है। नदी नालों का पानी कम हो गया है। इसी तरह कुएं और नलकूप का जल स्तर नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। प्रदेश के खंडवा, खरगौन जिले का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने एक दर्जन जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के छिंदवाड़ा, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, धार, खंडवा, खरगोन, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम और शाजापुर जिले में लू की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 41 से 42 के बीच है।मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि
सूर्य की किरणों से सीधे संपर्क में आने से बचेंहल्के रंग के सूती कपड़े पहनेअपने सिर को कपड़े या टोपी से ढंककर रखेंपर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें शरीर में पानी की कमी ना हो इसलिए नीबू, नारियल पानी पिए ठंड़ी चीजों जैसे दही, तरबूज, कच्चे आम का पना आदि का सेवन करते रहे।