एशियन गेम्स का हुआ भव्य उद्घाटन रविवार को सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Om Giri
1 View
3 Min Read

नई दिल्ली।  19वें एशियाई खेल चीन के हांगझू से शुरू हो गए हैं। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अगस्त तक आयोजित हो रहे हैं। एशियन गेम्स 2023 का उद्घाटन समारोह शनिवार को हुआ। भारतीय टीम का नेतृत्व महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया।

सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम 24 सितंबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय टीम का मुकाबला मलेशिया से हुआ था। बारिश के कारण मैच ड्रॉ रहा। रैंकिंग के आधार पर भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश और हांगकांग के बीच क्वार्टर फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बांग्लादेश ने रैंकिंग के दम पर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। वहीं, श्रीलंका ने थाईलैंड को क्वार्टर फाइनल में 8 विकेट से हराया।

हरमनप्रीत कौर की होगी वापसी

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बैन के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाई थीं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में नजर आएंगी। ये उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है।

पुरुष टीम ऋतुराज के कप्तानी में उतरेगी

ऋतुराज गायकवाड़ के कप्तानी में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में उतरेगी। टीम इंडिया ने अच्छी रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एशियन गेम्स का पुरुष क्रिकेट सेमीफाइनल 6 अक्टूबर और फाइनल 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।

भारत के 655 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

एशियन गेम्स 2023 में भारत के 655 एथलीट्स भाग ले रहे हैं। कुल 40 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। 2018 जकार्ता एशियाई खेल में भारत के 572 एथलीटों ने भाग लिया था। बता दें 19वें एशियाई खेल पिछले साल 10 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले थे। चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण खेलों को स्थगित कर दिया गया।

Share This Article