इंदौर | पलासिया पुलिस ने कल ऐसे सट्टेबाजों को पकड़ा है जो कम समय में ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में सट्टा लगा रहे थे। सभी आरोपी थाना क्षेत्र में आने वाले भास्कर अपार्टमेंट मनीषपुरी के फ्लैट में बैठकर सट्टा लगाने का काम कर रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मेली थी कि फ्लैट के अंदर कुछ युवक आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। पकड़े गए आरोपी का नाम अर्पित जैन निवासी गांधीनगर, फैज निवासी खजराना, हितेश निवासी राजकोट गुजरात, राहुल जैन निवासी अनूप नगर और पीयूष वर्मा निवासी ओल्ड पलासिया को दबिश देकर पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और 7 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी सट्टे के काम में नए-नए उतरे थे। पकड़े गए आरोपी अलग-अलग विषयों के छात्र है। आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, उन्हें सट्टा लगाने के लिए किसने प्रेरित किया था और उन्हें क्या लालच दिया गया था। गौरतलब है कि आज के युवक कम समय में ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में गलत दिशाओं की ओर जा रहे हैं।