कांग्रेस ने संगठन में किया बदलाव, प्रियंका गांधी को यूपी से हटाया, सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी

Om Giri
1 View
2 Min Read

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर संगठन में बदलाव किया है। उन्होंने देश भर में अपने प्रभारी महासचिवों को बदल दिया है। प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी से मुक्त कर अविनाश पांडे को यूपी का प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से उपेक्षित महसूस कर रहे सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार सौंपा है। वह छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव नियुक्त हुए हैं।

संगठन में हुए बड़े बदलाव में सबसे हैरान करने वाली बात प्रियंका गांधी को कोई भी पोर्टफोलियो नहीं दिया जाना है। कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी बनाया है। जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश दो राज्य दिए हैं। रणदीप सिंह को कर्नाटक में भेज दिया है। दीप बाबरिया दिल्ली और हरियाणा संभालेंगे। कुमारी सैलजा को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश को संगठन में कम्यूनिकेशन देखने का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं हर वक्त राहुल गांधी के साथ दिखने वाले केसी वेणुगोपाल संगठन देखेंगे।

Share This Article