कान फिल्म फेस्टिवल से लौटते ही अभिषेक बच्चन को मिली बुरी खबर

Om Giri
1 View
1 Min Read

अभिषेक बच्चन वाइफ ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ कान फिल्म फेस्टिवल से लौटे और उन्हें बुरी खबर मिली। अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनके सूट स्टाइलिस्ट अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया। अभिषेक ने उनके बारे में लंबा पोस्ट लिखकर दुख जताया है। साथ ही लिखा है कि अकबर ने बचपन में उनके लिए पहला सूट बनाया था और वह उनके पिता अमिताभ बच्चन के सूट्स और कॉस्ट्यूम्स बनाते थे। अभिषेक उन्हें अक्की अंकल कहते थे। उन्होंने यह भी लिखा कि वह अकबर शाहपुरवाला की याद में उनका बनाया हुआ सूट पहनेंगे।अभिषेक ने आगे लिखा कि  वह मुझसे हमेशा कहते थे, सूट काटना सिर्फ टेलरिंग नहीं है, एक इमोशन है। जब भी तुम मेरा सूट पहनोगे, हर सिलाई प्यार से बनी और आशीर्वाद से भरी है। मेरे लिए वह दुनिया के सबसे अच्छे सूट बनाने वाले थे। आज रात मैं आपका बनाया सूट पहनूंगा अक्की अकंगल और आपका आशीर्वाद महसूस करूंगा।

Share This Article