कैजुअल लुक में नजर आईं पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता, चुलबुले अंदाज ने उड़ाए फैन्स के होश

Om Giri
1 View
2 Min Read

Sargun Mehta Photos: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों में शामिल सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ना सिर्फ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मशहूर हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग रखती हैं. एक्टर रवि दुबे की पत्नी सरगुन मेहता वक्त वक्त पर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ जिंदगी के कुछ खूबसूरत लम्हें भी शेयर करती रहती हैं. कई कामयाब पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रहीं सरगुन मेहता हाल फिलहाल में भी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं साथ ही वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.

सरगुन मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और इंस्टाग्राम पर करीब सात मिलियन फैन्स उन्हें फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने अलग अंदाज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

हाल ही में उनकी कई ग्लैमरस अवतार की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती दिखीं थीं.

सरगुन कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. हाल ही में उनके नए पंजाबी फिल्म के प्रोजेक्ट का टीजर रिलीज हुआ है. जल्द ही वो पंजाबी फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ में दिखाई देने वाली हैं.

इस फिल्म के टीजर को फैन्स भी खासा पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में वो एमी विर्क और निमरत खेरा के साथ दिखाई देने वाली हैं.

सरगुन मेहता ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का टीजर पोस्ट किया है.

साथ ही उन्होंने फैन्स से भी टीजर को लेकर प्रतिक्रिया मांगी है. वहीं फैन्स को भी ये टीजर काफी पसंद आ रहा है.

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें