नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की वैक्सीन बनाने वाले कंपनी के निर्माताओं से मुलाकात कर रहे हैं। देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए पीएम मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला समेत कई अन्य कंपनी के निर्माताओं से बातचीत कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी इस खास बैठक में मौजूद हैं।
बता दें कि गुरूवार को देश में कोरोना टीकाकण अभियान ने एक नया कीर्तिमान रचा था। देश में टीकाकरण के 100 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं।