देश

कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान

बिलासपुर । कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायकों का सम्मान बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह ने कर्रा किया। 

ग्राम पंचायत उच्चभठ्ठी सती दाई मंदिर परिसर में सम्मान समारोह में देश में सौ करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रिकार्ड समय से पूर्व कर लेने पर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार बेलतरा विधायक ने सराहनीय कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को श्रीफल, शाल के साथ सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में सांसद अरुण साव , जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, बिल्हा जनपद पांचायत के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह , जिला उपाध्यक्ष तिलक राम साहू, जिला महामंत्री अवधेश अग्रवाल, बिल्हा जनपद पंचायत के सीईओ बीआर वर्मा , शंकर दयाल शुक्ला , बी एमओ शोभा ग्रेेवाल, मनीराम ध्रुव , बेलतरा मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप , जनपद पंचायत बिल्हा के सभापति अनीस धीवर , गंगा प्रसाद साहू , योगेश्वर दुबे , मनोज पटेल , शकुंतला अन्य उपस्थित रहे।
जिले में तीन लाख 89 हजार 337 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
मुंगेली में कोविड 19 सुरक्षा कवच के लिए कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर टीकाकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। अब तक जिले में तीन लाख 89 हजार 337 लोगों का टीका का कार्य किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं, पुरुष, युवा तथा बुजुर्ग स्वप्रेरणा से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए नि:शुल्क टीका लगवा रहे हैं । जिले में अब तक तीन लाख 89 हजार 337 लोगों ने कोविड 19 का टीका लगवाया। इसमें दो लाख 80 हजार 705 लोगों ने प्रथम डोज और एक लाख आठ हजार 632 लोगों ने द्वितीय डोज का टीका लगवा कर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया।

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Back to top button