क्रूज ड्रग मामले में NCB ने प्रभाकर सैल से घंटों चली पूछताछ

Om Giri
2 Min Read

मुंबई। क्रूज ड्रग मामले में प्रभाकर सैल (Prabhakar Sail) से NCB ने सोमवार को पूछताछ की जो घंटों तक चली। एनसीबी के डिप्‍टी डायरेक्‍टर जनरल ज्ञानेश्‍वर सिंह ने बताया क‍ि एनसीबी ने सोमवार दोपहर दो बजे पूछताछ का सिलसिला शुरू किया जो देर रात तक चलता रहा और 12.20 बजे खत्‍म हो गया।

कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल सोमवार को एनसीबी दिल्ली की सतर्कता टीम के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। एनसीबी ने रविवार को प्रभाकर सैल को समन भेजा था। एजेंसी ने उनसे सतर्कता टीम के सामने बयान दर्ज कराने के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था। प्रभाकर सैल अपने वकील के साथ पुलिस सुरक्षा में दो बजे बांद्रा उपनगरीय इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मेस में पहुंचे। एनसीबी की सतर्कता टीम के सामने उनकी यह पहली हाजिरी थी।

सतर्कता टीम क्रूज ड्रग्स मामले में रिश्वत के आरोपों की जांच कर रही है। एनसीबी की सतर्कता टीम उप महानिदेशक (उत्तरी क्षेत्र) ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में सोमवार सुबह ही दिल्ली से मुंबई पहुंची थी। सैल ने पिछले महीने दावा किया था कि उन्होंने आर्यन की गिरफ्तारी के बाद केपी गोसावी को 25 करोड़ रुपये में डील होने की बात करते सुना था।

एनसीबी की एसआइटी ने किया कार्डेलिया क्रूज शिप का दौर

ड्रग्स मामले की जांच अपने हाथों में लेने के बाद एनसीबी के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने सोमवार को कार्डेलिया क्रूज शिप का दौरा किया, जहां कथित तौर पर ड्रग्स पार्टी हुई थी। एनसीबी के अनुसार, उप महानिदेशक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने क्रूज शिप का दौरा किया। इस दौरान एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। वानखेड़े ने मामले से संबंधित दस्तावेज और अन्य जब्त सामान भी सिंह को सौंपा। आइएएनएस के अनुसार, एसआइटी ने सात आरोपितों या गवाहों को समन भी जारी किया है।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें