खेत में सोते समय दो किसानों पर धारदार हथियार से हमला

Om Giri
1 Min Read

जींद के गांव काकड़ौद के खेतों में बने कमरे के बाहर कूलर लगाकर सो रहे दो व्यक्तियों पर अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की गंभीर हालात बनी हुई है। उसको हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है। हत्या की सूचना सुबह लग जब पड़ोसी किसान खेतों में गए तो चारपाई के आसपास खून पड़ा हुआ दिखाई दिया। जहां पर एक व्यक्ति की सांसे चल रही थी। हत्या की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पर एसएफएल व डाग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए।

पुलिस के अनुसार गांव काकड़ौद निवासी 56 वर्षीय जोगेंद्र सिंह व गांव का ही 50 वर्षीय नसीब बुधवार रात को मखंड रोड पर धर्मबीर नंबरदार के खेतों में बने कमरे के बाहर कूलर लगाकर सो रहे थे। दोनों ही व्यक्ति खेतीबाड़ी का काम करते हैं और फसल की रखवाली करने की बात कहकर घर से गए थे। रात को वह पड़ोसी खेत के मालिक धर्मबीर नंबरदार के खेत में जाकर कूलर लगाकर सो गए। जहां पर देर रात को अज्ञात लोगों ने उन पर तेजधार हमला कर दिया।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें