रविवार की दोपहर को उज्जैन जिले के आगर रोड पर एक ऐसी दुर्घटना घटित हुई जिसमें प्रसूता को उज्जैन लेकर आ रही एंबुलेंस अचानक नीलगाय के आने से असंतुलित होकर पलटी खा गई. एंबुलेंस के पलटने से डिलीवरी के लिए ले जाई जा रही प्रसूता का दर्द अचानक बढ़ गया और स्थिति कुछ ऐसी बनी कि आशा कार्यकर्ता और अन्य लोगों की सहायता से प्रसूता की डिलीवरी एंबुलेंस में ही करवानी पड़ी. इसके बाद प्रसूता और नवजात शिशु को तुरंत घटिया के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
पूरी जानकारी देते हुए घटिया स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. प्रियांक चौहान ने बताया कि घटिया के ग्राम बिछड़ोद में रहने वाली किरण पति शुभम बरगंडा उम्र 24 वर्ष को प्रसूति के लिए घटिया के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया जा रहा था. नजरपुर के समीप गडरोली फ़न्टा नजरपुर के पास अचानक एंबुलेंस के सामने नीलगाय आ गई. ड्राइवर कुछ समझ पाता इसके पहले ही एंबुलेंस सड़क से नीचे उतरकर पलटी खा चुकी थी. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस पलटने के बावजूद भी प्रसूता और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ है. लेकिन इस घटना में प्रसूता की मां जरूर घायल हुई है. जिसे इलाज के लिए उज्जैन लाया गया है.