गाजियाबाद में हिट-रन एंड ड्रैग की खौफनाक वारदात, शख्स को कार के बोनट पर लटकाया और 3 किलोमीटर तक घुमाया, Video

Om Giri
1 View
1 Min Read

यूपी के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार चालक ने एक शख्स को कार की बोनट पर लटकाकर 3 किलोमीटर तक घुमाया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक कार बीच सड़क पर युवक को बोनट पर लटकाकर दौड़ते हुए दिख रही है।

बताया जा रहा है कि इस विवाद की शुरुआत दो गाड़ियां टकराने से हुई थी। इसके बाद कार ड्राइवर ने युवक को करीब 3 किलोमीटर तक बोनट पर घसीटा। इसके बाद हिम्मत जुटाकर लोगों ने कार रुकवाई। इसके बाद युवक बोनट से उतर पाया। इस मामले में पीड़ित ने कार चालक के खिलाफ थाना कौशांबी में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने कार बरामद कर ली है।

क्या है पूरा मामला? 
ये पूरा मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र का है। गाजियाबाद में युवक को चालक ने कार की बोनट पर लटकाकर 3 किलोमीटर तक घुमाया। पहले कार ने पीछे से टक्कर मारी थी, जिसका विरोध करने पर कार ड्राइवर ने शख्स को कुचलने की कोशिश की। शख्स की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदम दर्ज कर लिया है।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें