गेम लवर्स के लिए खुशखबरी, FAUG का Team Deathmatch बीटा मोड हुआ लॉन्च, ऐसे करें डाउनलोड

Om Giri
3 Min Read

नई दिल्ली। गेम निर्माता कंपनी nCore ने लंबे समय के बाद आखिरकार FAUG गेम का Team Deathmatch बीटा मोड लॉन्च कर दिया है। इस मोड को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह जानकारी कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली है। आपको बता दें कि इस गेम को पबजी के विकल्प के रूप में इस साल गणतंत्र दिवस पर लॉन्च किया गया था।

FAUG Team Deathmatch बीटा मोड

कंपनी के मुताबिक, FAUG गेम का Team Deathmatch बीटा मोड एक मल्टीप्लेयर मोड है। इस मोड में आपको नए हथियार के साथ बाजार मैप मिलेगा। इसमें आप ऑनलाइन प्लेयर्स या अपने दोस्तों के साथ टीम बनाकर 5v5 बैटल में अन्य प्लेयर्स के साथ खेल सकते हैं। वहीं, इस मोड को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐसे करें FAUG Team Deathmatch बीटा मोड

  • सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं
  • यहां FAUG Team Deathmatch मोड टाइप करें
  • अब इस मोड को डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा
  • उस पर क्लिक करते ही टीम डेथमैच मोड डाउनलोड हो जाएगा

FAUG गेम की लॉन्चिंग

पबजी के विकल्प के तौर पर फॉजी गेम को 26 जनवरी 2021 के दिन लॉन्च किया गया था। फॉजी गेम की बात करें तो यह गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है। इसका साइज 460MB है। यह गेम एंड्राइड 8 और उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है। इस गेम का गलवान घाटी की जंग की थीम दी गई है। इसमें यूजर्स के लिए कैंपेन मोड एक्टिव है।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम से मिलेगी कड़ी टक्कर

FAUG गेम के Team Deathmatch बीटा मोड को हाल ही में लॉन्च हुए बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम से कड़ी टक्कर मिलेगी। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है। यह गेम प्लेयर्स के लिए एकदम फ्री है। प्लेयर्स को इसमें squad-based और one-on-one गेम मोड मिलेंगे। इसके अलावा गेम में पबजी जैसे मैप और हथियार दिए गए हैं।

साल 2020 में केंद्र सरकार ने PUBG Mobile समेत 117 अन्य चीनी ऐप्स पर भारत में इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। आरोप था कि PUBG Mobile के कारण देश की सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंच रहा है। इसके बाद PUBG Mobile की तरफ से कई बार वापसी की कोशिश की गई, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद जब गेम पर प्रतिबंध नहीं हटा, तो PUBG कार्पोरेशन ने चीनी कंपनी Tencent के साथ अपनी साझेदारी तोड़ने का ऐलान किया था।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें