गोसलपुर में डीजल चोरी के शक में ड्राइवर को पीटा, ट्रांसपोर्टर के दो भाई गिरफ्तार

Om Giri
2 Views
2 Min Read

जबलपुर। इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहे पिटाई के वीडियो को लेकर पुलिस ने ट्रांसपोर्टर वसीम खान के भाई तौसीफ खान और कामरान को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा बोले-पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह वायरल वीडियो गोसलपुर थाना क्षेत्र का है

 

गौरतलब है कि देर रात से इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक प्लास्टिक के पाइप से एक युवक को पीट रहे हैं। वीडियो में चार युवक दिखाई दे रहे हैं जो एक युवक को पीटते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने और डीजल चोरी करने पर इसी तरह की सजा देने का जिक्र करते हुए दिख रहे हैं। यह वायरल वीडियो गोसलपुर थाना क्षेत्र का है।

 

पनागर-गोसलपुर के युवाओं ने गिरफ्तार की मांग की थी

 

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जिस युवक की पिटाई की जा रही है वह जितेंद्र सिंह राजपूत है जो गोसलपुर में वसीम ट्रांसपोर्ट में हाइवा चलाता है, पीड़ित जितेंद्र ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ समय पहले एक हाइवा पलट गया था, इसी बात को लेकर तौसीफ और कामरान ने उसके साथ मारपीट की थी।

वीडियो बनाकर खुद ही वायरल भी किया था

 

आरोपितों ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर खुद ही वायरल भी किया था। जिसके बाद पनागर और गोसलपुर क्षेत्र के युवाओं ने भी पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए पिटाई करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

Share This Article