छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बैडमिंटन अकादमी : मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Om Giri
1 View
1 Min Read

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन अकादमी शुरू होगी। राज्य के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण मिल सके इसके लिए छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कोचों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए धनराशि की कमी नहीं होगी

छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगों को दी जाएगी स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी। कोचों की नियुक्ति, खिलाड़ियों की आवासीय सुविधा और डाइट की व्यवस्था के लिए बड़े उद्योगों से सीएसआर मद से सहयोग लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी खेल संघों से अच्छे कोच नियुक्त करने का आग्रह किया।

इसके साथ ही खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस और वन विभाग की तरह ही अन्य विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी देने के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा। खेल प्राधिकरण की समिति में खिलाड़ी किए जाएंगे शामिल।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें