जनसंपर्क विभाग के अधिकारी कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कर रहे काम

Om Giri
1 View
2 Min Read

बिलासपुर। दो सूत्री मांग के समर्थन में सोमवार को जनसंपर्क विभाग के अधिकारी व कर्मचारी काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। सोमवार को सुबह 11 बजे जब अधिकारी व कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तब उनकी बांह में काली पट्टी लगी हुई थी। अधिकारी व कर्मचारी काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज करा रहे थे। अधिकारी व कर्मचारी अपने टेबल पर बैठे काम करते नजर आए। राज्य सरकार अधिकारी व कर्मचारियों की गांधीगीरी को गंभीरता से नहीं लिया तब संघ अपनी पूर्व की चेतावनी के तहत 12 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा। ऐसी स्थिति में दफ्तर मंे तालाबंदी की नौबत आ जाएगी।

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के आह्वान का आज प्रभावी असर जिला मुख्यालय स्थित जनसंपर्क कार्यालय में नजर आया। पुरानी कंपाजिट बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी आज कुछ अलग ही नजर आए। बांह में काली पट्टी लगाए हुए थे और अपने काम को अंजाम भी दे रहे थे।

दो सूत्री मांग के समर्थन में संघ के पदाधिकारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग,जनसंपर्क संचालनायल सहित महत्वपूर्ण विभाग जहां से उनकी मांग पर कार्यवाही हो सकती है अपनी बातों को पहुंचा चुके हैं। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनके कार्यालय में भी अपनी मांग पत्र सौंप दिया है। संघ के पदाधिकारियों ने आयुक्त जनसंपर्क संचालनालय रायपुर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ को छह अक्टूबर को अपनी मांग पत्र के साथ ज्ञापन भी सौंप था।

तब चेतावनी भी दी थी कि उनकी मांगों पर प्रभावी तरीके से अमल की प्रक्रिया प्रारंभ ना की गई तब कालीपट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराने की बात भी कही थी। सोमवार को अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय तो आए पर कुछ अलग अंदाज में दिखाई दिए। 00 बाक्स

संघ ने रखी अपनी ये मांगें

0 राज्य प्रशासनिक सेवा अथव अन्य सेवाओं के अधिकारी के स्थान पर संचालनालय के पद पर जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की पदस्थापना की जानी चाहिए।

0जनसंपर्क अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के पदों पर जनसंपर्क विभाग के ही अधिकारियों की पदस्थापना की जाए।

Share This Article