जबलपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिले में न के बराबर हो गई है। हर दिन दो या तीन ही नये मरीज मिल रहे हैं। यही वजह है कि सक्रिय केसों की संख्या घटकर महज 21 रह गई है। शनिवार को भी जारी रिपोर्ट में मात्र दो नये मरीज मिले थे।
प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लग चुकी है। हालांकि अभी भी जिले में कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है लेकिन स्थिति नियंत्रित है। शनिवार की शाम को मेडिकल की वायरोलाजी लैब से जारी चार हजार सैंपल की रिपोर्ट में मात्र दो ही संक्रमित मरीज मिले, जबकि इनकी तुलना में सात लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित जिले में अब सिर्फ 21 मरीज बचे हैं। हालांकि 17 मरीज होम आइसोलेशन में भी है।
शनिवार को भी जो रिपोर्ट जारी हुई उसमें संक्रमण से एक मौत की पुष्टि हुई है। लगातार स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों की अधिक संख्या के कारण ही जिले की रिकवरी दर बढ़कर 98.63 फीसद पर पहुंच गई है जबकि पाजिटिविटि दर मात्र 0. 08 फीसद रह गई है। उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक जिले में सक्रिय केस पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार के कारण लोगों ने राहत की सांस तो ली है लेकिन आने वाली तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर दशहत अभी से दिखने लगी है। शहर से जनता कोरोना कर्फ्यू पूरी तरह खत्म होने के बाद भी लोग गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। हर चेहरे पर मास्क जरूर नजर आने लगा है।