जम्मू कश्मीर के 40 अलग-अलग जगहों पर NIA की रेड, टेरर फंडिंग मामले में हो रही छापेमारी

Om Giri
1 View
1 Min Read

आतंकी फंडिंग और आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू-कश्मीर में छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार अलग-अलग हिस्सों में 40 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। वहीं पिछले हफ्ते बारामूला और अनंतनाग जिलों में छापेमारी के दौरान 5 लोगों और श्रीनगर में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया था।

बता दें कि  जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों समेत 11 सरकारी कर्मचारियों को आतंकी फंडिंग गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए बर्खास्त कर दिया है। सैयद अहमद शकील शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) और शाहिद यूसुफ सलाहुद्दीन शिक्षा विभाग के साथ काम कर रहा था।

Share This Article