हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते हैं संदिग्ध

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के हरवान के लिडवास इलाके में सोमवार को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन महादेव चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि, सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की, ऑपरेशन महादेव के तहत 3 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है. साथ ही बताया जा रहा है कि जो तीन संदिगध मारे गए है वो पहलगाम में हुए हमले में शामिल हो सकते हैं.

भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, लिडवास क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हुई. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और सर्च ऑरपेशन शुरू किया.

3 आतंकी हुए ढेर

अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इसी के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अब इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. 3 आंतकियों को मार गिराया गया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है. जहां तीन आतंकी मारे गए हैं. वहीं, 2 आतंकी घायल बताए जा रहे हैं. ड्रोन के जरिए तीनों शव देखे गए हैं.

सूत्रों के अनुसार तीनों विदेशी आतंकी बताए जा रहे हैं. अभी भी तलाशी अभियान जारी है, जहां और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. आतंकियो की पहचान की कवायद चल रही है.

ऑपरेशन महादेव जारी

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सुरक्षाबलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तब दूर से दो राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी. इसी के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया.

Jammu Kashmir (1)

पहलगाम हमले के हो सकते हैं संदिग्ध

इस ऑपरेशन के तहत तीन आतंकवादियों को ढेर किया गया है. वहीं, सामने आया है कि यह तीनों आतंकी पहलगाम हमले के संदिग्ध हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 निहत्थे लोगों पर आतंकवादियों ने हमला किया था और इनकी जान ले ली थी. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपेरशन सिंदूर लॉन्च किया.

पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सबक सिखाने के लिए भारत ने 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और तबाह कर दिया गया. इसी के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. दोनों देशों के बीच 10 मई को युद्धविराम हुआ. इसी के बाद सोमवार को ऑपरेशन महादेव के तहत जिन आतंकवादियों को ढेर किया गया है वहीं सामने आरहा है कि यह पहलगाम हमले के संदिग्ध हो सकते हैं.

स्कैच हुए थी जारी

पहलगाम के अटैक के बाद तीन आतंकवादियों के स्कैच जारी हुए थे. इसी के बाद अब ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए आतंकियों को पहलगाम का संदिग्ध बताया जा रहा है. हालांकि, अभी इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Back to top button