मध्यप्रदेश

टावर चौक से ई रिक्शा चुराया, बैटरी और तीनों पहिए निकालकर छोड़ गए

उज्जैन। टावर चौक जैसे व्यस्ततम क्षेत्र से ई रिक्शा चोरी का मामला सामने आया है। दो चोरों ने एक ई रिक्शा चुराया और उसे इंदौर रोड पर ग्राम डेंडिया ले गए। जहां ई रिक्शा की बैटरी व तीनों पहिए निकालकर छोड़ गए। रिक्शा मालिक को इसकी जानकारी मिली तो वह उसे उठवाकर माधवनगर थाने ले गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो युवक नजर आ रहे हैं।

लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात

शहर में चोरों की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार शाम को जयसिंहपुरा निवासी संतोष माली ई रिक्शा में यात्रियों को लेकर टावर चौक आया था। यहां वह यात्री तलाश करने के लिए टावर चौक पर रिक्शा खड़ी करके हार-फूल वाली गली की ओर गया था। वापस लौटा तो उसे अपना ई रिक्शा गायब मिला। इस पर पुलिस को शिकायत की थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो युवक ई रिक्शा चोरी करते हुए नजर आ रहे थे।

मंगलवार सुबह इंदौर रोड पर मिला रिक्शा

संतोष ने बताया कि ई रिक्शा चोरी होने के बाद उसने अपने रिक्शा चालकों के इंटरनेट मीडिया वाटसएप ग्रुप पर इसकी जानकारी पोस्ट की थी। मंगलवार सुबह एक चालक ने फोन कर संतोष को बताया कि उसका ई रिक्शा इंदौर रोड पर ग्राम डेंडिया में मुख्य मार्ग पर खड़ा है। जिसके तीनों पहिए भी नदारद है। संतोष अपने स्वजन के साथ मौके पर पहुंचा और ई रिक्क्षा लोडिंग वाहन लेकर माधवनगर थाने पहुंचा। संतोष का कहना है कि चोर उसकी ई रिक्क्षा से एक लाख रुपये कीमत की बैटरी तथा करीब तीस हजार रुपये कीमत के तीनों पहिए चुराकर ले गए है। चोरों ने रिक्शा से सेंसर के तार भी काट दिए थे। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button