ट्विंकल खन्ना की शॉर्ट स्टोरी ‘सलाम नोनी आपा’ पर बनेगी फिल्म

Om Giri
1 Min Read

ट्विंकल खन्ना की शॉर्ट स्टोरी पर फीचर फिल्म बनने जा रही है। यह कहानी ट्विंकल की बेस्ट सेलिंग बुक ‘द लेजंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ से ली गई है। मूवी का डायरेक्शन सोनल डबराल करेंगे। यह उनका डेब्यू डायरेक्शन होगा। सोनल डबराल ऐड की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। इसके लिए अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और मिसेज फनीबोन्स मूवीज के साथ हाथ मिलाया है।यह स्टीरियोटाइप को तोड़ती हुई एक विनिंग कॉमिक रोमांस फिल्म है। फिल्म के बारे में ट्विंकल खन्ना का कहना है, सलाम नोनी आपा, मेरी दूसरी किताब से है ,जो मेरी दादी और उनकी बहन के बीच रिलेशंस पर बेस्ड है। इस पर पहले प्ले भी हो चुका है।

Share This Article