डीजीसीए की लापरवाही, एयरपोर्ट मोनोपॉली और किराया… सिविल एविएशन पर पीएसी की बैठक में इन मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा

Om Giri
1 View
3 Min Read

सिविल एविएशन को लेकर मंगलवार को पीएसी (लोक लेखा समिति) की बैठक हुई. सूत्रों का कहना है कि इसमें जबरदस्त हंगामा हुआ. इसकी वजह रही डीजीसीए के अधिकारियों द्वारा पुराना प्रेजेंटेशन दिखाना. इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया तो अधिकारियों ने अपनी गलती मानी. बैठक में विपक्ष के सांसदों ने एयर इंडिया को हो रहे नुकसान और लगातार हो रहे है हादसों, तकनीक खराबियों, लेट-लतीफी को लेकर एयरलाइन कंपनी को जमकर घेरा.

इसके बाद और इंडिया के CEO ने दबी ज़ुबान माना कि जिस बुरे हालात में एयर इंडिया का अधिग्रहण टाटा ने किया वो आज भी संकट से उबर नहीं पाया है. विपक्ष के सांसदों ने एयर फेयर और पैसेंजर पर बढ़ रहे बोझ का मुद्दा भी उठाया. एक सांसद ने पूछा कि UDF (यूजर डेवलपमेंट फंड) के नाम यात्रियों से डीजीसीए अकेले 60 परसेंट पैसा ले रही है. जबकि एयरलाइन कंपनियों और इंटरनल सर्विस प्रोवाइडर (ISP) से कम चार्ज किया जा रहा है.

एक उद्योगपति को 7 एयरपोर्ट देने का भी मुद्दा उठा

सूत्रों का ये भी कहना है कि बैठक में विपक्षी सांसदों ने सिर्फ एक उद्योगपति को 7 एयरपोर्ट देने का भी मुद्दा उठाया. लोक लेखा समिति (पीएसी) की बैठक पर कांग्रेस सांसद और पीएसी अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल ने कहा, हर कोई सुरक्षा को लेकर चिंतित है. हम हवाई किराए में वृद्धि पर भी चर्चा कर रहे हैं, खासकर पहलगाम हमले के बाद और कुंभ के दौरान, समिति ने उनसे किराए पर स्पष्ट नियम बनाने को कहा है. डीजीसीए और एयरलाइंस भी बैठक का हिस्सा थे

सूत्रों ने बताया कि सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के हवाई किराये में बढ़ोतरी पर भी चिंता जाहिर की. कुछ सदस्यों ने बीसीएएस (नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो) से ऑडिट की मांग भी की. कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति ने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी की.

अधिकारियों से ब्लैक बॉक्स के बारे में जानकारी मांगी

समिति के कुछ सदस्यों ने एयर इंडिया विमान हादसे का जिक्र किया. एक सदस्य ने मंत्रालय के अधिकारियों से ब्लैक बॉक्स के बारे में जानकारी मांगी. बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद लंदन गैटविक जाने वाला एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस दुर्घटना में विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर अन्य सभी की मौत हो गई थी. इसके साथ ही जिस इमारत पर विमान गिरा था, उसमें मौजूद लोग भी मारे गए थे.

Share This Article