तमिलनाडु के आग्रह को विदेश मंत्री की मिली मंजूरी

Om Giri
1 Min Read

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को शुक्रिया अदा किया। आर्थिक संकट से ग्रस्त श्रीलंका को भारत की ओर से मानवीय सहायता भेजने की तमिलनाडु ने पेशकश की थी। इसके लिए राज्य विधानसभा में रिजालूशन परित कर दिया गया। इसमें जरूरी दवाइयों और चावल की सप्लाई को लेकर अनुमति मांगी गई थी।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को श्रीलंका के लोगों की मदद के लिए राज्य के अनुरोध को स्वीकार करने के लिए विदेश मंत्री डा एस जयशंकर को धन्यवाद दिया। स्टालिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखकर भरोसा जताया कि इस पहल से देशों के बीच मित्रवत संबंध को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। विदेश मंत्री ने तमिलनाडु सरकार से श्रीलंका को मानवीय राहत सामग्री की आपूर्ति और वितरण के लिए केंद्र के साथ समन्वय करने को भी कहा है।जयशंकर ने स्टालिन को लिखे एक पत्र में कहा, ‘मौजूदा परिस्थितियों में उचित रूप से वितरित करने के लिए राहत सामग्री को साझा किया जाएगा।’ फिलहाल श्रीलंका देश में बिजली और खाने के सामान की किल्लत से जूझ रहा है और इसके कारण पड़ोसी देशों से मदद मांग रहा है।

Share This Article