तीजे ने लगाई मंदाना करीमी की क्लास

Om Giri
1 Min Read

कंगना रनौत के शो लॉकअप में खूब बवाल मचा हुआ है। सभी कंटेस्टेंट रोज हंगामा करते रहते हैं, साथ ही उनके बीच की लड़ाई सिर्फ शो तक नहीं बल्कि बाहर भी चलती रहती है। अब करणवीर बोहरा की पत्नी तीजे सिद्धू ने मंदाना करीमी के स्टेटमेंट पर जवाब दिया है जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें करणवीर बोहरा से नेगेटिव वाइब्स आते हैं। इसके साथ ही तीजे ने मंदाना को उनकी बेटियों को लड़ाई के बीच में लाने के लिए भी लताड़ा है। दरअसल, हाल ही के एपिसोड में जीशान ने करणवीर को बताया था कि मंदाना ने दावा किया था कि वह उसे घर पर स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाएगा और वह कभी भी कम्फर्टेबल नहीं थी। मंदाना ने कहा कि वह करणवीर पर भरोसा नहीं करती हैं। कई बार उन्होंने उन्हें फिल्मों की स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए लेकिन वह नहीं गईं क्योंकि वह उन पर भरोसा नहीं करती हैं।

Share This Article