दमोह में गंगा जमुना स्कूल में पढ़ाने वाली तीन शिक्षिकाओं का मतांतरण

Om Giri
2 Min Read

दमोह। जिले केे गंगा जमुना स्‍कूल में पोस्‍टर से शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहााहै। स्‍कूल में सोमवार को फिर एक बड़ा खुलासा हुआ है। स्‍कूल में पढ़ने वाली तीन शिक्षिकाओं के मतांतरण का राजफाश हो गया है। राज्‍य बाल आयोग की टीम को कई अहम सबूत मिले हैं। टीम को जांच के दौरान और कई खुलासे की उम्‍मीद है। यह जानकारी बाल कल्‍याण समिति के सदस्‍य दीपक तिवारी ने दी है।हिजाब मामला गरमाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Damoh कलेक्टर को शीघ्र और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कलेक्टर को कार्रवाई के लिए कहा था।

उल्‍लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह Ganga Jamuna Higher Secondary School के प्रबंधक मोहम्मद इदरीस ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा की संस्था के बच्चों का हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आया था। बच्चों को बधाई देने के लिए एक फ्लैक्स लगाया गया था, इस पर कुछ संगठनों के द्वारा आपत्ति दर्ज की गई। स्कूल यूनिफार्म से यदि किसी भावनाएं आहत हुई है तो वह इसके लिए क्षमा मांगते हैं और अब जन गण मन ही स्कूल में गाया जाएगा। संस्था की छात्राओं की स्कूल यूनिफार्म में स्कार्फ हमेशा स्वैच्छिक रखा गया था, लेकिन आपत्ति आने पर स्कार्फ हटाया जाता है और इसके स्थान पर दुपट्टा पहन सकते हैं। बाकी जांच समिति को वह जानकारी देंगे।

Share This Article