पंजाब
दरभंगा में तेजस्वी यादव पर हुई FIR दर्ज, महिला ने माई बहिन योजना में ठगी का लगाया आरोप

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव पर यह एफआईआर दर्ज हुई. तेजस्वी यादव के साथ ही सांसद संजय यादव समेत महागठबंधन के 4 नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है. इन नेताओं पर यह एफआईआर एक महिला ने दर्ज कराई है.
महिला ने यह नेताओं पर यह एफआईआर माई बहिन योजना को लेकर दर्ज कराई. महिला ने आरोप लगाया है कि माई बहिन योजना का फॉर्म भरवाए जाने के नाम पर महिलाओं से 200 रुपये की ठगी की गई. एफआईआर दर्ज करवाने वाली महिला का नाम गुड़िया देवी हैं. थाना प्रभारी ने इस बात की पुष्टि की है.