दिल्ली-NCR के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश, जलभराव की आशंका से मिंटो ब्रिज बंद

Om Giri
1 View
3 Min Read

नई दिल्ली।   दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा में झमाझम बारिश हो रही है। इससे जलभराव की आशंका बढ़ गई है। दिल्ली यातायात पुलिस ने एहतियात बरतते हुए मिंटो ब्रिज बंद कर दिया है। बता दें कि रविवार को हुई बारिश के चलते यहां पर एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि एक डीटीसी बस भी डूब गई थी, जिसके यात्रियों को मुश्किल से बाहर निकाला गया।

  • पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
  • बुधवार सुबह से दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है।
  • ग्रेटर नोएडा में पिछले आधे घंटे से तेज बारिश हो रही है।
  •  मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक  की गिरावट दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात को शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह 6 बजे तक होती रही। इससे उमस और गर्मी से राहत मिली है।

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मानसून के सक्रिय होने के चलते बुधवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और बारिश होने की संभावना है। बुधवार को न्यूनतम तापमान  24 डिग्री  तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक अभी मानसून ट्रफ दिल्ली के उत्तर से गुजर रहा है। दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से नमी भरी पूर्वी हवा और अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवा चल रही है। इनके प्रभाव से भी अभी अगले दो तीन दिन और बारिश का दौर जारी रह सकता है।

इससे पहले मंगलवार को रुक-रुककर दिनभर होती रही झमाझम बारिश ने दिल्ली की फिजा ही बदल दी। उमस से तो राहत मिली ही, बल्की हल्की ठंडक का एहसास भी होने लगा। बारिश से न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट हुई। बुधवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। मंगलवार को बारिश का दौर अल सुबह ही शुरू हो गया था। बुधवार को भी यही देखने को मिला।

बारिश रुकने के बाद भी दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर को एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई। कुछ जगहों पर शाम को भी बारिश हुई तो कुछ जगह भारी बारिश होने की सूचना मिली।

Share This Article