भिलाई। त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है। अभी से बाजारों में भी इसकी रौनक साफ तौर पर दिख रही है। बाजार में लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है। लेकिन, अव्यवस्थाओं के चलते बाजार में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
प्रशासन ने कई बार इन अव्यवस्थाओं को दूर करने का प्लान भी तैयार किया। लेकिन, कभी भी उन पर अमल नहीं किया गया। जिसके चलते हर साल त्योहार के ठीक पहले व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
हालांकि प्रशासन और पुलिस ने अभी से ही बाजारों में व्यवस्था बनाने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है। ट्विनसिटी के प्रमुख बाजार जवाहर मार्केट पावर हाउस और इंदिरा मार्केट दुर्ग के लिए पार्किंग और डायवर्शन प्लान भी तैयार किया जा चुका है। इसे एक नवंबर से लागू कर दिया जाएगा।
लेकिन, ये व्यवस्था अस्थाई है। जबकि प्रशासन ने कई बार बाजार के लिए स्थाई प्लान बनाया था। लेकिन, उसपर कभी भी काम नहीं किया गया। जिसके चलते फौरी तौर पर किए जाने वाले प्रयास का सार्थक परिणाम नहीं निकलता है।
इन बाजारों के लिए की गई थी ये प्लानिंग
लिंक रोड कैंप-2
लिंक रोड कैंप-2 के लिए प्रशासन ने काफी पहले एक प्लानिंग की थी। जिसके तहत यहां पर दिन में सामान की लोडिंग और अनलोडिंग को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव था। साथ ही सड़क के दोनों तरफ मार्किंग करने का भी प्लान था। ताकी व्यापारी और ग्राहक उसी मार्किंग लाइन के भीतर अपनी गाड़ियों को रख सकें। लेकिन, प्रशासन ने इस प्लान पर कभी भी अमल नहीं किया।
जवाहर मार्केट कैंप-2
जवाहर मार्केट कैंप-2 के लिए भी प्रशासन ने एक प्लान बनाया था। जिसके अनुसार दुकान के बाहर तक सामान रखकर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी। शुरुआती समय में कुछ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। लेकिन, उसके बाद से कार्रवाई बंद हो गई। लिहाजा रात में 30 फीट की दिखने वाली सड़क दिन में सिमटकर 10 फीट की रह जाती है।
आकाशगंगा सुपेला
आकाशगंगा सुपेला के लिए भी प्रशासन ने मार्किंग का ही प्लान बनाया था। जिसके अनुसार दुकानदारों को मार्किंग लाइन के भीतर ही अपनी गाड़ियों को रखना था। लेकिन, प्रशासन ने बाजार में सिर्फ एक बार मार्किंग कराई। कुछ स्थानों पर अभी भी वो लाइन है। लेकिन, लोग उस लाइन के बाहर तक अपनी गाड़ियां रखते हैं।
लिंक रोड की दुकानों में माल लोडिंग व अनलोडिंग के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। अब वहां के व्यापारी रात 10 से सुबह 10 बजे के बीच माल लोड व अनलोड कर सकेंगे। बाकी पार्किंग के लिए व्यवस्था बनाई ग ईहै और मार्किंग भी कराई जा रही है। दुकान के बाहर सामान रखकर बेचने वालों को कल चेतावनी दी गई है। अगर इसके बाद भी किसी ने ऐसा किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
-प्रकाश कुमार सर्वे, आयुक्त ननि भिलाई