जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मध्य प्रदेश की युवती की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई है। घटनाक्रम मंगलवार तड़के का है। युवती का नाम उमा सुतार बताया गया है जो मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी और जयपुर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी।
युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या
जानकारी के मुताबिक, उमा और उसका साथी राजकुमार मिलकर इवेंट का काम करते हैं। मंगलवार सुबह उमा और राजकुमार जाट एक क्लब में थे। तड़के पार्टी से लौट रहे थे, तभी क्लब के बाहर मंगेश और एक अन्य युवती अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे।
क्लब के बाहर मंगेश ने उमा के साथ अभद्रता करने की कोशिश की, जिसका दोनों ने विरोध किया।
इससे गुस्साए मंगेश ने अपनी एसयूवी कार से उमा और राजकुमार को कुचलने की कोशिश की। राजकुमार तो बच गया, लेकिन उमा चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद उमेश फरार हो गया।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। घटनाक्रम जवाहर नगर पुलिस थाने का है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिए हैं, जिसमें चारों लोग आपस में झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि चारों लोग एक दूसरे को जानते थे।