उटावद। मध्यप्रदेश के धार जिले के उटावद में ग्रामीणों ने बैंड-बाजे के साथ गधे का जुलूस निकाला। इस दौरान बकायदा फूल-माला के साथ गधे का स्वागत किया गया। दरअसल वर्षा की लंबी खेंच से फसलें खराब होने की स्थित में हैं, जिससे ग्रामीणों को चिंता होने लगी है। कई जगह पूजा, पाठ के साथ ही टोटकों का दौर शुरू हो गया है। इसी के चलते ग्रामीणों ने सोमवार को बैंड-बाजे के साथ गधे को गांव में घूमाया। इस दौरान पूरे गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और जूलूस में गधे के पीछे-पीछे चलते हुए पूरे गांव में घूमे। लोगों ने माता अन्नपूर्णा मंदिर में ग्रामीणों ने मूसलधार वर्षा के लिए प्रार्थना भी की।
मोरगांव में भागवत कथा का आयोजन ।
ग्राम मोरगांव में एक सितंबर से सात दिनी श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत की जाएगी। कथा का वाचन पं. विजयकृष्ण शास्त्री (इंदौर) करेंगे। कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। समापन पर गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं द्वारा आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।