नितिन गडकरी बोले- सीएम को आफर है, लाजिस्‍टिक पार्क बनाने के लिए केंद्र ओर राज्‍य सरकार मिलकर काम करे

Om Giri
1 View
4 Min Read

जबलपुर । पहले मध्‍य प्रदेश को बीमारी राज्‍य कहकर बुलाते थे, आज वह प्रदेश विकास कर रहा है। गांव, गरीब, मजदूर और किसान का विकास नहीं होगा तब तक आत्‍मनिर्भर भारत बनाना है दुनिया की तीसरी अर्थव्‍यवस्‍था बनाना है। यह बातेंं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहीं। बोले- सीएम को आफर है, लाजिस्‍टिक पार्क बनाने के लिए केंद्र ओर राज्‍य सरकार मिलकर काम करे। मध्‍य प्रदेश में तीन लाख करोड़ के काम करेंगे। यह राज्‍य तीन विकाशशील राज्‍य की क्षेणी में आएगा। जबलपुर की जनता को बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा -महाकोशल में विकास की सर्वाधिक संभावना है। विकास करने से क्षेत्र की दशा और दिशा बदलेगी। मांगने वाले कम पड़ जाते, देने वाले कम नहीं पड़ते हैं। नजर पड़ते ही कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को आमंत्रण दिया। बोले- कहां गलत पटरी पर बैठे हो? केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतीकात्‍मक चेक प्रदान किया। साथ ही शपथ दिलाई है। सांसद वीडी शर्मा बोले- देश के विकास में सड़क की भूमिका स्‍थापित की है। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र में खूब विकास किया है। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विशेष सहयोग है। पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश विकास कर रहा है।

वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बोले- भारत के परिवर्तन की चर्चा हो रही है। हैदराबाद के तेलंगाना तक, जबलपुर से अमरकंटक, डिंडौरी से अनूपपुर तक की सड़कों को जाेड़ा है। इसके लिए मैं आभार जताता हूं। इससे पूर्व जबलपुर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

मंत्री राकेश सिं‍ह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने जबलपुर को सौगात दी। मंत्री प्रहलाद पटेल ने आभार जताया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जबलपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने अगवानी की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कन्‍या पूजन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की।

जबलपुर के वेटरनरी कालेज मैदान में परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव समेत केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, डा.वीके सिंह, प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह समेत सांसद और विधायक शिरक्त कर रहे हैं।

इन परियोजनाओ का लोकार्पण

एनएच 539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण

चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य

एनएच-339 के बमीठा से खुजराहो हिस्से का चार लेन चौड़ीकरण कार्य होगा

इन योजनाओं का शिलान्यास

गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य

बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सड़क निर्माण

शहडोल से सागर टोला तक दो लेन सड़क उन्नयन

एनएच-44 के अंतर्गत ललितपुर-सागर- लखनादौन खंड में कुल 23 वीयूपी पुल

एनएच-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा के कुल तीन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण

बंजारी घाटी एनएच-44 पर दो ब्लैक स्पाट का सुधार कार्य होगा

कार्यक्रम में लगभग 25000 जिलेवासियों के आने की उम्मीद

Share This Article