मध्य प्रदेश के शिवपुरी की कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया. क्योंकि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. आरोपी ने महिला के चेहरे एसिड डाला था, जिससे महिला का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया और जल गया.इसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है.
Table of Contents
ये मामला बूढ़ा डोंगर से सामने आया है. यहां रहने वाले 35 वर्षीय राजू धाकड़ ने शनिवार, 24 मई को अपनी पत्नी राजकुमारी धाकड़ के चेहरे पर एसिड डाल दिया. पहले राजू शराब पीकर घर पर आया. उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. पहले वह इसी शक के चलते अपनी पत्नी को गालियां देने लगा और फिर घर में छिपाकर रखा बैटरी में डालने वाला एसिड लाकर महिला के चेहरे पर फेंक दिया.