पिकअप और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक जिंदा जला

Om Giri
1 View
1 Min Read

कोरबा। जिले के सीमांत क्षेत्र में पिकअप और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होने से पिकअप के नीचे घुसा बाइक चालक घंटों तक फंसा रहा। हादसे के बाद गाड़ी में आग लगने से बाइक चालक जिंदा जल गया जिससे उसकी मौत हो गई।हादसा बांगो थाना अंतर्गत ग्राम परला में हसदेव पुल पर गुरुवार की रात को रात की है। हादसे के बाद बाइक और पिकअप में आग लग गई। बाइक चालक मृतक की पहचान कोरबी चौकी अंतर्गत खड़फ़ड़ीपारा निवासी प्यारेलाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर डायल 112 और मोरगा चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल भेजा गया है।दुर्घटनाकारित पिकअप वाहन से शुक्रवार की सुबह एक स्वराज मजदा टकरा गई। माजदा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक गाड़ी में फंसा रहा। उसे काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर ​निकाला।

Share This Article