पीएसपीसीएल ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर निकाली भर्ती

Om Giri
2 Min Read

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत, कुल 1690 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अभ्यर्थियों को इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट @pspcl.in पर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है। इसके साथ ही न आवेदन की प्रक्रिया आखिरी तारीख फिलहाल निर्धारित नहीं की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें, जिससे वे तारीख की जांच कर सकते हैं।

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, वायरमैन/इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के ट्रेड में आईटीआई या अप्रेंटिसशिप होना चाहिए। इसके अलावा, इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होना चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले आरक्षित अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  इस भर्ती के लिए कैटेगिरी विवरण, पात्रता मानदंड, वेतनमान, चयन मानदंड और अन्य नियम व शर्तों के साथ विस्तृत विज्ञापन 30 अप्रैल 2022 के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

Share This Article